Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाHouthi Attack on Israel : इजरायल और हूती विद्रोहियों के बीच तनाव...

Houthi Attack on Israel : इजरायल और हूती विद्रोहियों के बीच तनाव बढ़ा, UN चीफ ने जताई ये चिंता

Houthi Attack on Israel : संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यमन के हूती विद्रोहियों और इजराइल के बीच संघर्ष बढ़ने की निंदा की और युद्धविराम की अपील की। ​​उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, लाल सागर बंदरगाहों और यमन के बिजली संयंत्रों पर इजराइली हवाई हमले विशेष रूप से चिंताजनक हैं।”

Houthi Attack on Israel : UN चीफ ने जताई ये चिंता

हवाई हमलों में कथित तौर पर कई लोग हताहत हुए, जिनमें यूएन मानवीय वायु सेवा चालक दल का एक घायल सदस्य भी शामिल है। बयान के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस की अध्यक्षता में यूएन का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल उस समय हवाई अड्डे पर था, जब हमले हुए। प्रतिनिधिमंडल ने यमन में मानवीय स्थिति और हिरासत में लिए गए यूएन और अन्य कर्मियों की रिहाई पर चर्चा पूरी की थी।

बयान के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस की अध्यक्षता में यूएन का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल उस समय हवाई अड्डे पर था, जब हमले हुए। प्रतिनिधिमंडल ने यमन में मानवीय स्थिति और हिरासत में लिए गए संयुक्त राष्ट्र और अन्य कर्मियों की रिहाई पर चर्चा पूरी कर ली है। बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने यह भी चेतावनी दी है कि लाल सागर के बंदरगाहों और सना हवाई अड्डे पर हवाई हमले मानवीय कार्यों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Houthi Attack on Israel : नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों को दी थी चेतावनी

इससे पहले, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि यमन में हूती गुटों को भी इजरायल विरोधी समूहों के समान ही परिणाम भुगतने होंगे। नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में कहा, “हूती विद्रोहियों को भी वही सबक मिलेगा जो हमास, हिजबुल्लाह, असद सरकार और अन्य को मिला है। हालांकि, इसमें समय लग सकता है। लेकिन, यह पूरे मध्य पूर्व के लिए एक सबक साबित होगा।”

पिछले साल अक्टूबर से, हूती समूह ने गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता में इजरायल पर कभी-कभार मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। समूह लाल सागर में ‘इजरायल से जुड़े’ शिपिंग को भी निशाना बना रहा है। इजरायल समय-समय पर हूती थी विद्रोहियों के हमलों का जवाब देता रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें