सपा का था यह नारा ‘खाली प्लॉट हमारा’, सोनभद्र में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कसा तंज

0
6

brajesh-pathak-in-sonbhadra

सोनभद्रः उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब में नगर निकाय को लेकर एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का एक ही नारा था, ‘ख़ाली प्लाट हमारा’। सपा के लोग खाली प्लॉट देखते ही उस पर कब्जा कर लेते थे और आम जनमानस को परेशान करते थे। उप मुख्यमंत्री ने जनता से ज़िले की एक मात्र नगर पालिका और नौ नगर पंचायतों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में सपा कार्यकर्ता जनता की ख़ाली पड़ी ज़मीनों पर आंख गड़ाये रहते थे और जैसे ही मौक़ा मिलता था, उस पर कब्जा कर लेते थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में जमीन पर ज़बरदस्ती कब्जा करने की किसी में भी हिम्मत नहीं है। जबसे भाजपा सरकार आयी है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं, तब से गुंडे-माफियाओं की हिम्मत पस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को लेकर पहले लोगों में यह धारणा थी कि यहां पर गुंडे-माफिया हावी हैं, लेकिन योगी सरकार में लोगों की यह सोच बदल गयी है। अब जनता निर्बाध रूप से जीवन बसर कर रही है। यूपी में अपराधियों के हौसले पस्त कर दिये गये है। यहां अब किसी प्रकार का कोई भय नहीं है।

ये भी पढ़ें..Cyclone Mocha : MP में दिखेगा तूफान ‘मोका’ का असर, तेज…

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में उपयोग में आने वाले 65 प्रतिशत मोबाइल यूपी में बन रहे हैं। यूपी देश का वन प्रदेश बन चुका है। यह राज्य अब एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि यूपी में सड़कों की स्थिति काफ़ी अच्छी हो गई है। साथ ही बिजली की आपूर्ति ज़िला मुख्यालयों पर 24 घंटे हो रही है। गावों में भी भरपूर बिजली दी जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों में सपा शासन के एक करोड़ बच्चों की तुलना में वर्तमान में 1.92 करोड़ बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में देश में मोदी और 2017 में प्रदेश में योगी की सरकार आने के बाद बहुत कुछ बदल चुका है। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ चीन में कोरोना से अभी भी हाहाकार मचा हुआ है। दूसरी तरफ़ अपने देश में लगवाये गये वैक्सीन से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। हम सब बिना मास्क के घूम रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)