एचपीटीयू में स्पाॅट काउंसिलिंग रद्द, नया शेड्यूल जारी करेगा विवि प्रशासन

0
9

himachal-pradesh-technical-university

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University, Hamirpur) ने बी. फार्मेसी, बी.टेक (डायरेक्ट एंट्री), एमबीए, एमबीए टूरिज्म, एमसीए, एम.टेक, एम.एससी. भौतिकी, पर्यावरण विज्ञान, एम.फार्मेसी, बी.एससी. एचएमसीटी, बीएचएमसीटी, बीबीए और बी.एससी. बीसीए की खाली सीटों को भरने के लिए प्रस्तावित स्पॉट काउंसलिंग शेड्यूल फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

तकनीकी विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रोफेसर जयदेव ने बताया कि तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर एवं संबंधित सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों को भरने के लिए न्यूनतम योग्यता के आधार पर स्पॉट काउंसलिंग कराने का प्रस्ताव रखा गया था।

उधर, बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की स्पॉट काउंसलिंग 17 अगस्त को टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस में ही होनी प्रस्तावित थी। एमबीए, एमसीए, एमबीए टूरिज्म, एमटेक (सीएसई), एमएससी फिजिक्स, एनवायर्नमेंटल साइंस की स्पॉट काउंसलिंग 18 अगस्त को टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस में होनी थी। इसके अलावा एमटेक (सिविल) इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर की काउंसलिंग और एम फार्मेसी, बीएससी एचएमसीटी, बीएचएमसीटी, बीबीए, बीसीए की स्पॉट काउंसलिंग 18 अगस्त को संबंधित शिक्षण संस्थानों में ही निर्धारित की गई थी, जिसे आगामी निर्देशों तक रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्पॉट काउंसलिंग से जुड़ा नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे नए शेड्यूल के लिए तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें।

ये भी पढ़ें..Shimla Landslide: ढहते घर, चीखते लोग… आधा दर्जन मकान धराशाई, दो की मौत

गेस्ट प्रोफेसरों के इंटरव्यू भी रद्द

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University, Hamirpur) में अतिथि प्रवक्ताओं के छह पदों को भरने के लिए 17 अगस्त को साक्षात्कार आयोजित किए गए थे, उन्हें भी स्थगित कर दिया गया है। अतिथि प्राध्यापकों के पदों को भरने के लिए जल्द ही इंटरव्यू की नई तारीख जारी की जाएगी।

अभ्यर्थी 21 तक कर सकते हैं रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Technical University, Hamirpur) ने उन उम्मीदवारों के लिए संबंधित शैक्षणिक संस्थान में रिपोर्टिंग की तारीख 21 अगस्त तक बढ़ा दी है, जिन्हें बी. फार्मेसी (लेटरल एंट्री) और बी.टेक (लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग में सीटें आवंटित की गई हैं। प्रदेशभर में भारी बारिश के कारण अभ्यर्थियों को फीस जमा करने का समय मिल सके, इसके लिए तकनीकी विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)