Home खेल Paralympics में पदक जीतने वालों पर होगी पैसों की बारिश , गोल्ड...

Paralympics में पदक जीतने वालों पर होगी पैसों की बारिश , गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेगी इतनी राशि

paralympic-medalist

Paris Paralympics 2024: पेरिस में खेले गए पैरालिंपिक का 8 सितंबर को समापन हो चुका है। इस बार भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण समेत कुल 29 पदक जीते। वहीं अब पैरालंपिक में पदक जीतने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने वाली है। खेल मंत्रालय ने पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले एथलीटों को इनाम के तौर पर बंपर धनराशि देने का ऐलान किया है।

पदक विजेताओं पर होगी पैसों की बारिश

दरअसल केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी पैरालिंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें इस इनाम की घोषणा की गई। खेल मंत्री ने बताया है कि पैरालिंपिक में स्वर्ण जीतने वाले एथलीट को इनाम के तौर पर 75 लाख रुपये दिए जाएंगे। जबकि रजत पदक विजेता को 50 लाख और कांस्य विजेता को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा मिश्रित टीम स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने वाली तीरंदाज शीतल देवी को 22.5 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी।

2028 पैरालिंपिक में और पदक जीतेगा भारत

वहीं 2028 पैरालिंपिक के बारे में बात करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि भारत 2028 पैरालिंपिक में और पदक जीतेगा। उन्होंने कहा, ‘पैरालिंपिक और पैरा गेम्स में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। 2016 में भारत ने जहां सिर्फ चार पदक जीते थे वहीं टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 19 पदक जीते। अब पेरिस पैरालिंपिक में 29 पदक जीतकर भारत 18वें स्थान पर रहा। हम अपने एथलीटों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करेंगे, ताकि वे लॉस एंजिल्स 2028 पैरालिंपिक खेलों में अधिक पदक जीत सकें।’

ये भी पढ़ेंः- Paris paralympic 2024: पैरालंपिक ओपनिंग सेरेमनी में दिखा गजब का उत्साह, भारतीय दल ने बिखेरा जलवा

Paralympics 2024: पदक तालिका में 18वें स्थान पर रहा भारत

गौरतलब है कि भारत ने 2024 के अभियान में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और बेल्जियम, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड, अर्जेंटीना और तुर्की जैसे शीर्ष देशों को हराकर पेरिस पैरा गेम्स में दुनिया के शीर्ष 20 देशों में स्थान बनाया। भारत ने पेरिस पैरालिंपिक में कुल 29 पदक जीते जिसमें 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत पदक तालिका में 170 देशों में 18वें स्थान पर रहा। पैरालिंपिक के इतिहास में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

भारत के लिए इन खिलाड़ियों ने जीता पदक

पेरिस पैरालिंपिक में अवनी लेखरा, हरविंदर सिंह, सुमित, नितेश कुमार, नवदीप सिंह, प्रवीण कुमार और धर्मबीर ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है। जबकि सचिन सर्जेराव, योगेश कथुनिया, सुहास एलवाई, टी. मुरुगेसन, मनीष नरवाल, निषाद कुमार, अजीत सिंह, सचिन सरजेराव खिलारी और प्रणव सूरमा ने भारत को रजत पदक दिलाया।

इसके अलावा मनीषा रामदास, मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, नित्या श्री सिवन, रुबीना फ्रांसिस, निशाश कुमार, होकाटो होटोजे सेमा, सिमरन शर्मा, कपिल परमार, प्रणव सूरमा, सुंदर सिंह गुर्जर,मरियप्पन थंगावेलु,दीप्ति जीवनजी ने कांस्य पदक जीता है। खास बात यह है कि इस बार ज‍िन ख‍िलाड़‍ियों ने इस बार पदक जीते हैं उनमें 10 तो टोक्यो पैरालंप‍िक के पदकवीर भी रह चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version