U19 Womens T20 Asia Cup 2024 : भारत ने महिला अंडर 19 एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर फोर के मुकाबले में श्रीलंका ( india vs srilanka) को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए 99 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारत ने 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया। भारत के लिए बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला (Aayushi Shukla) ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। आयुषी शुक्ला उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
U19 Womens T20 Asia Cup 2024 : आयुषी शुक्ला का कहर
शुक्रवार को खेले गए सुपरफोर मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 98 रन बनाए। श्रीलंका के लिए नानायकारा ने 33 और 21 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। भारत की ओर से आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट लिए।आयुषी ने बांग्लादेश के खिलाफ भी तीन विकेट लिए थे। जवाब में भारत ने 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
India U19 clinched a thrilling 4️⃣-wicket victory over Sri Lanka to book their spot in the finals! Despite a valiant bowling effort from the Lankans, the Indian batters held their nerve in a tightly fought chase, when it mattered the most!#ACCWomensU19AsiaCup #ACC #INDWvsSLW pic.twitter.com/09yzS7bXcQ
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 20, 2024
ये भी पढ़ेंः- R Ashwin Retired : अश्विन समेत इन भारतीय क्रिकेटरों ने साल 2024 में लिया संन्यास
रविवार को होगी खिताबी भिड़ंत
भारत की ओर से कमलिनी ने 28, त्रिशा 32, मिथिला ने 12 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान निक्की 3 रन बनाए । इस जीत के साथ ही भारत ने महिला अंडर 19 टी20 एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत अब रविवार को बयूमास क्रिकेट ओवल में टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण के खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश-नेपाल सुपर फोर गेम के विजेता से भिड़ेगा।