Home उत्तर प्रदेश यूपी के ग्रामीण अंचलों में बढ़ेंगी खेल सुविधाएं, बनेंगे मिनी स्टेडियम

यूपी के ग्रामीण अंचलों में बढ़ेंगी खेल सुविधाएं, बनेंगे मिनी स्टेडियम

cm-yogi-adityanath

लखनऊः उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में खेल सुविधाओं के निर्माण के लिए योगी सरकार ने खेलो इंडिया योजना के तहत छह हजार लाख रुपये से अधिक के सात प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने का फैसला किया है। इसके तहत प्रदेश के पांच जिलों के सात विकास खंडों में मिनी स्टेडियम और बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण प्रस्तावित है।

अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डॉ. नवनीत सहगल की अध्यक्षता में आयोजित खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में 6238.46 लाख रूपये के सात प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने पर सहमति प्रदान की गयी। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्टेडियम और बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत पांच जिलों-बागपत, सहारनपुर, आगरा, कुशीनगर और प्रतापगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विकास के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे।

ये भी पढ़ें..Ashes 2023: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, कंधे की चोट के…

अन्य जिलों से भी मांगे प्रस्ताव

डॉ नवनीत सहगल के अनुसार बागपत के विकास खण्ड छपरौली में 264.68 लाख रुपए की लागत से मल्टीपरपज हॉल, सहानपुर के विकास खण्ड नकुड़ में 1421.93 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम तथा विकास खण्ड पुवांरका में 564.01 लाख रुपए की लागत से मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।

इसी तरह आगरा के विकास खण्ड एत्मादपुर में 2018.24 लाख रुपए से मल्टीपरपज हॉल का निर्माण, कुशीनगर के विकास खण्ड मोतीचक में 928.81 लाख रुपए से ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण, प्रतापगढ़ के कुण्डा में 534.36 लाख रुपए तथा विकास खण्ड मानधाता में 536.44 लाख रुपए की लागत से मल्टीपरपज हाल का निर्माण कराए जाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। इनके अतिरिक्त अन्य शेष जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द ग्रामीण स्टेडियम के प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराए जाएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version