Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशखेल अकादमी के खिलाड़ियों को सप्ताह में 1 दिन मिलेगा मिलेट भोजन,...

खेल अकादमी के खिलाड़ियों को सप्ताह में 1 दिन मिलेगा मिलेट भोजन, मंत्री यशोधरा राजे का फैसला

Minister Yashodhara Raje Scindia

भोपाल : मध्य प्रदेश की सभी खेल अकादमियों के खिलाड़ियों को सप्ताह में एक बार मिलेट की रोटी मिलेगी। यह निर्देश युवा एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नगर स्टेडियम में जल क्रीड़ा अकादमी की समीक्षा के दौरान टी.टी.

खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमने यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप लिया है। उन्होंने कहा कि बाजरे की फसल को पोषक अनाज का दर्जा दिया गया है और खिलाडिय़ों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराना उनके खेल को निखारने में मददगार होगा। इन फसलों के अनाज आयरन, कैल्शियम, फाइबर आदि से भरपूर होते हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विधाओं की खेल अकादमियों में खिलाडिय़ों का उनके खेल के अनुसार आहार निर्धारित किया गया है। पोषण विशेषज्ञ की देखरेख में खिलाड़ियों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

यह भी पढ़ें-UP Nikay Chunav: अकेले दम पर निकाय चुनाव लड़ेगी सुभासपा, लखनऊ समेत पांच शहरों में उतारे मेयर कैडिंडेट

खेल मंत्री सिंधिया ने जल क्रीड़ा अकादमी की समीक्षा करते हुए कहा कि अकादमी के लिए प्रथम चरण में एक से 15 मई तक लगभग 25 जिलों में प्रतिभा खोज की जानी है। टैलेंट सर्च के लिए वहां फीडर सेंटर खोलने पर विचार किया जाएगा। मंत्री सिंधिया ने कहा कि टैलेंट सर्च के दौरान आयु वर्ग के अनुसार आईक्यू टेस्ट, फिजिकल टेस्ट आदि भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी है। नए बच्चों की ट्रेनिंग के लिए सीनियर खिलाड़ियों की मदद लें। निदेशक खेल एवं युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता, जल क्रीड़ा अकादमी के प्रशिक्षक उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें