नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बेहद यादगार है। आज से 24 साल पहले 7 फरवरी 1999 को भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (anil-kumble) ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ही टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। कुंबले यह ऐतिहारिक कारनामा दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में किया था, जिसे अब अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के रूप में जाना जाता है। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी।
दरअसल भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 420 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था और सलामी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी और सईद अनवर ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी कर मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कुंबले ने ऐसी गदर मचाई की पाकिस्तानी बल्लेबाजी तहस-नहस हो गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
‘जंबो’ के नाम से मशहूर कुंबले (anil-kumble) ने सबसे पहले 25वें ओवर में अफरीदी (41) को आउट किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज के आउट होने के बाद कुंबले ने नियमित अंतराल पर विकेटों से पाकिस्तान पर प्रहार करना जारी रखा और एक समय पर पाकिस्तानियों का स्कोर 101 रनों पर बिना किसी नुकसान के 128/6 था। इसके बाद कुंबले नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे और उन्होंने 61वें ओवर में वसीम अकरम को आउट कर अपना दसवां विकेट हासिल किया। कुंबले के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 212 रन से शानदार जीत दर्ज की।
2⃣6⃣.3⃣ Overs
9⃣ Maidens
7⃣4⃣ Runs
1⃣0⃣ Wickets🗓️ #OnThisDay in 1999, #TeamIndia legend @anilkumble1074 etched his name in record books, becoming the first Indian cricketer to scalp 1⃣0⃣ wickets in a Test innings 🔝 👏
Revisit that special feat 🔽 pic.twitter.com/wAPK7YBRyi
— BCCI (@BCCI) February 7, 2023
कुंबले इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद एक ही टेस्ट पारी में सभी दस विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। कुंबले ने 26.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट लिए। जबकि तीसरे नंबर न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल है। एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सभी दस विकेट लिए थे। एजाज ने वानखेड़े स्टेडियम में यह उपलब्धि हासिल की थी।
उल्लेखनीय है कि इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने खेल के सबसे लम्बे प्रारूप में 619 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट में दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) शीर्ष पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न (708) दूसरे नंबर पर हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)