देश Featured राजस्थान

28 नई उड़ानें शुरू करेगा Spicejet, जानें पिछले तीन महीनों में कितनी बढ़ी डोमेस्टिक फ्लाइट्स

नई दिल्लीः किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली स्पाइसजेट 31 अक्टूबर से देशभर में 28 नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने www.spicejet.com, स्पाइसजेट के मोबाइल ऐप और ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स और ट्रैवल एजेंटों के जरिए इसके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। विमानन कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्पाइसजेट ने जारी एक बयान में कहा कि वह अपने नए शीतकालीन कार्यक्रम के तहत राजस्थान जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर के पर्यटन स्थलों को प्रमुख महानगरों और शहरों से जोड़ने के लिए नॉन स्टॉप नई उड़ानें शुरू करेगी। इसके अलावा स्पाइसजेट बागडोगरा को अहमदाबाद, कोलकाता को श्रीनगर से जोड़ेगी और बेंगलुरु-पुणे सेक्टर में दो नई उड़ानें शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें..राजस्थान के 6 जिलों में आज से 750 पेट्रोल पंप बंद, मची खलबली

सर्दियों को देखते हुए बढ़ाई उड़ाने

विमानन कंपनी स्पाइसजेट के चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने कहा कि त्योहारी सीजन की शुरुआत और अवकाश यात्रा की मांग में बढ़ोतरी के साथ हमने देशभर से अपने यात्रियों के लिए राजस्थान के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित की है, जो सर्दियों के दौरान देश के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है। भाटिया ने कहा कि स्पाइसजेट ज्यादा उड़ानें शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो यात्रा और पर्यटन को पुनर्जीवित करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि एयरलाइन अपने बोइंग-737 और क्यू400 विमानों को इन मार्गों पर तैनात करेगी।

सितंबर में शुरू की थी 38 उड़ानें

बता दें कि इससे पहले स्पाइसजेट (SpiceJet) ने सितंबर में मुंबई और उदयपुर जैसे घरेलू डेस्टिनेशंस को जोड़ने वाली 38 नई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत कर दी थी। वहीं, अगस्त महीने में कंपनी ने भावनगर-दिल्ली, भावनगर-सूरत, ग्वालियर-जयपुर, किशनगढ़ (अजमेर)-मुंबई, पुणे-तिरुपति और वाराणसी-देहरादून की पहली फ्लाइट शुरू की। भावनगर, गुजरात का छठा बड़ा शहर है, जहां स्पाइसजेट उड़ान सेवा शुरू की थी। स्पाइसजेट ने पिछले दिनों चेन्नई से विशाखापत्तनम, हैदराबाद और कोलकाता के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट की शुरुआत की घोषणा की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)