Monday, October 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रफ्तार में तेजी जारी, 3999 नये...

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रफ्तार में तेजी जारी, 3999 नये संक्रमित मिले

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में रोज बढ़ोत्तरी ही हो रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3999 सक्रिय मामले सामने आये हैं। पूरे प्रदेश में कोरोना के चलते 13 लोगों की मौत हो गयी। वहीं राजधानी लखनऊ में 1133 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अतिरिक्त यहां बीते 24 घंटे में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में 22,820 कोरोना के एक्टिव मामले में से 12,338 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 512 मरीज अपना इलाज करा रहे है तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 6,02,319 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों में कुल 1,61,270 सैम्पल की जांच की गयी। इसमें 84 हजार से अधिक टेस्ट आरटीपीसीआर के माध्यम सेे किये गये है। उन्होंने बताया कि केजीएमयू द्वारा 14 लाख से अधिक टेस्ट करने का बेंचमार्क स्थापित किया गया है। 68,921 लोगों के कोविड-19 के सैम्पल विभिन्न जनपदों से भेजे गये है। प्रदेश में अब तक कुल 3,55,75,232 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष सेे अधिक आयु वालों को कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 56,83,326 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 10,78,051 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 67,61,377 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ेंःकेजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, टीकाकरण की उम्र सीमा बाध्यता…

उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल कालेजों, जिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सोमवार से शनिवार तक कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वैल्नेस सेंटरों पर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील है कि जो लोग 45 वर्ष से अधिक है वो कोविड सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। ‘कोविन पोर्टल‘ पर अपनी सुविधा के केन्द्र और दिन का चयन करने के लिए प्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं, वह अपना आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र लेकर वैक्सीनेशन सेन्टर में जाने पर वहां पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी आपका पंजीकरण करके टीकाकरण कर करेंगे। अगर निजी चिकित्सालयों में वैक्सीनेशन कराते है, तो एक डोज का 250 रूपये भुगतान करना होगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें