Holi Special Train: यात्रीगण ध्यान दें, होली पर इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

0
43

train

मुंबई: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने होली के अवसर पर पुणे से दानापुर, अजनी तथा करमाली के लिए विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है।

पुणे से दानापुर विशेष गाड़ी : गाड़ी सं. 01123 पुणे – दानापुर एक्सप्रेस शनिवार दिनांक 04 मार्च को पुणे से 19.55 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर पहुचेंगी। गाड़ी सं. 01124 दानापुर – पुणे एक्सप्रेस सोमवार दिनांक 06 मार्च को दानापुर से 06.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर तथा आरा स्टेशन पर रुकेगी। इस गाड़ी में 10 स्लीपर, 06 एसी थ्री, दो एसी टू तथा 05 सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे।

पुणे से अजनी सुपरफास्ट विशेष गाड़ी : गाड़ी सं. 01443 पुणे-अजनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 28 फरवरी से 14 मार्च तक की अवधि में प्रति मंगलवार को पुणे से 15.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.50 बजे अजनी पहुचेंगी। गाड़ी सं. 01444 अजनी – पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 01 से 15 मार्च तक की अवधि में प्रति बुधवार को अजनी से 19.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दौंड कार्ड लाइन, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, नांदुरा, अकोला, बडनेरा, धामनगांव तथा वर्धा स्टेशन पर रुकेगी। इस गाड़ी में 13 एसी थ्री कोच रहेंगे ।

ये भी पढ़ें..त्योहार पर यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, इस रूट पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायेगी पश्चिम रेलवे

पुणे से करमाली एक्सप्रेस विशेष गाड़ी : गाड़ी सं. 01445 पुणे-करमाली एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 24 फरवरी से 17 मार्च तक की अवधि मे प्रति शुक्रवार पुणे से 17.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.30 बजे करमाली पहुचेंगी। गाड़ी सं. 01446 करमाली- पुणे एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 26 फरवरी से 19 मार्च तक की अवधि मे प्रति रविवार को करमाली से 09.20 बजे रवाना होकर 23.35 बजे पुणे पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी लोनावला, कल्याण, पनवेल, रोहा, मानगाव, वीर, खेड, चिपलून, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रन्तागिरी, अडावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड तथा थिविम स्टेशन पर रुकेगी। इस गाड़ी में 11 स्लीपर, 04 एसी थ्री, एक एसी टू तथा 06 सामान्य श्रेणी कोच रहेंगे। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस की अवधि 26 जून तक तथा गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस की अवधि 25 जून तक बढ़ाई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)