उत्तर प्रदेश Featured महाराष्ट्र

होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, मुंबई और बलिया के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग कल से

मुंबईः होली पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम शुरू किए गए हैं। मध्य रेलवे ने मुंबई और बलिया के बीच 22 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 01001 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 7 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01002 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 9 मार्च से एक अप्रैल तक बलिया से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 15.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें..रूस के खिलाफ अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, संयुक्त राष्ट्र के लिए काम कर रहे रूसी नागरिक को किया निष्कासित

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें

होली स्पेशल ट्रेनों का ठहराव कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ और रसरा स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 एसी 2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी सीटिंग की संरचना की गई है। पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 01001 की बुकिंग 3 मार्च से विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। इन ट्रेनों के समय और हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)