Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशशिवरात्रि के मौके पर ज्योर्तिलिंगों के दर्शन को चलेगी विशेष ट्रेन, जानें...

शिवरात्रि के मौके पर ज्योर्तिलिंगों के दर्शन को चलेगी विशेष ट्रेन, जानें कितनी है कीमत

जयपुरः कोरोना की तीसरी लहर के बीच लगी पाबंदियां हटने के बाद अध्यात्म को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने शिवरात्रि के मौके पर जयपुर से सात ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। पहली ट्रेन चार मार्च को जयपुर से रवाना होगी, जो गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में मौजूद प्रमुख मंदिरों व धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाएगी।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार चार मार्च से जयपुर से रवाना होने वाली स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, त्रंयबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, द्वारकाधीश मंदिर, साबरमती आश्रम व परली वैजनाथ की यात्रा करवाएगी। एक मार्च को महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन की कई लोगों की मनोकामना रहती है। कोरोना के कारण लोग लम्बे समय से ज्यादा घूमने-फिरने नहीं जा पाए। अब चूंकि अधिकांश लोग वैक्सीनेट हो चुके है और कोरोना के संक्रमण का प्रभाव भी कम हो चुका है, ऐसे में लोगों के लिए धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन करना सुकून भरा होगा।

ये भी पढ़ें..राखी सावंत के पति रितेश से अलग होने को यूजर्स ने बताया ड्रामा, बोले-ये तो होना ही था

इस ट्रेन में ऑनलाइन प्री-बुकिंग की जाएगी। यात्रा में उन्हीं लोगों को अनुमति दी जाएगी, जिनके कोरोना की वैक्सीन लग चुकी होगी। ट्रेन में बुकिंग करवाने वालों को आने-जाने के अलावा धर्मशाला में ठहरने और लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्च शामिल होगा। इस सभी जगहों पर दर्शन के लिए आईआरसीटीसी तेरह दिन की यात्रा करवाएगा। इस यात्रा के लिए एक यात्री को लगभग 12 हजार 500 रुपये खर्च करने होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें