Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशMahaKumbh में डुबकी लगाने की इच्छा होगी पूरी, रांची से रवाना हुई...

MahaKumbh में डुबकी लगाने की इच्छा होगी पूरी, रांची से रवाना हुई कुंभ स्पेशल ट्रेन

MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। अगर आप भी इस महाकुंभ के साक्षी बनना चाहते हैं तो यात्रा की चिंता छोड़ दें। क्योंकि आज यानी 19 जनवरी को रांची से एक स्पेशल ट्रेन रवाना हो चुकी है। हर-हर महादेव के नारों के बीच रविवार को रांची रेलवे जंक्शन से कुंभ स्पेशल ट्रेन  (संख्या 08067) रवाना हुई। इस ट्रेन को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

ट्रेन में MahaKumbh जाने वाले दो हजार से ज्यादा श्रद्धालु

इस ट्रेन (Maha Kumbh special trains ) में कुंभ क्षेत्र जाने वाले दो हजार से अधिक श्रद्धालु सवार थे। ट्रेन के रवाना होने के अवसर पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, झामुमो सांसद महुआ माजी, रांची के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत बिंद्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने ट्रेन से रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को तिलक लगाया, उन पर पुष्प वर्षा की और पैर छूकर उनका अभिवादन किया।

संजय सेठ ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से बात करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हर सनातनी कुंभ में स्नान का पुण्य कमाना चाहता है। इस बार का कुंभ और भी खास है, क्योंकि 144 साल बाद ग्रहों और नक्षत्रों का सुखद संयोग बना है। सेठ ने झारखंड को कुंभ स्पेशल ट्रेन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

ये भी पढ़ेंः- Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की मार

महाकुंभ के लिए चलाई जा रही 38 स्पेशल ट्रेनें

रांची रेल मंडल प्रबंधक जसमीत बिंद्रा ने कहा कि रांची से रवाना होने वाली यह पहली स्पेशल ट्रेन है, लेकिन इससे पहले अन्य स्टेशनों से रवाना होने वाली कई ट्रेनें रांची होकर गुजरी। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची रेलवे जंक्शन से कुल 38 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इस अवसर पर मौजूद राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कुंभ क्षेत्र में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे द्वारा की गई विशेष व्यवस्था की सराहना की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें