एनटीपीसी की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष ट्रेन चलाएगी रेलवे

34
train

मुंबई: नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने वेरावल एवं बांद्रा टर्मिनस के बीच परीक्षा विशेष ट्रेन (special train) चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग के अनुसार, ट्रेन नंबर 09420 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार, 8 मई 2022 को वेरावल से 10.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें..हनुमान मंदिर के पास अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, बनाया जा…

इसी तरह ट्रेन संख्या 09419 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल सोमवार, 9 मई 2022 को को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.35 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जूनागढ़, जेतलसर, गोंडल, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, महेमदाबाद खेडारोड, नदियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09420/09419 की बुकिंग 6 मई 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोचों को छोड़कर सभी वर्गों के लिए पूरी तरह से आरक्षित रूप में चलेगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)