गैंगस्टर बवानिया को आदर्श मानकर उसके लिये हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

52

नई दिल्ली: बाहरी जिला की स्पेशल स्टॉफ ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली पुलिस की टॉप टेन गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल नीरज बवानिया को अपना आदर्श मानता था। आरोपित की पहचान नांगलोई निवासी रोहित उर्फ चिनू के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से एक पिस्टल और 33 कारतूस जब्त किये हैं। वह कारतूस को कहां और किसको देने जा रहा था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। पुलिस को बवानिया के एक शॉर्पशूटर के बारे में भी पता चला है,जिसको पुलिस पकड़ने की कोशिश कर रही है।

डीसीपी समीर शर्मा ने मंगलवार को बताया कि जिले में पिछले कुछ समय में जहां पर गोली चलने की वारदात हुई है। उनके आरोपितों को पकड़ने के लिये स्पेशल स्टॉफ को जिम्मा सौंपा गया था। पुलिस टीमें भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर और कुछ गैंगस्टरों व उनके गुर्गो पर नजर रखकर उनकी गतिविधियों को देख रही थी।

यह भी पढ़ेंः-प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 30 हजार ग्राम प्रधानों…

एसीपी अरुण कुमार चौधरी की देखरेख में पुलिस टीम ने बदमाश पर नजर रखे हुए थे। इस बीच एक पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने रोहित उर्फ चिनू को गिरफ्तार किया। आरोपित से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपित रोहित उर्फ चिनू को अभिषेक उर्फ टिनी ने जब्त पिस्टल और गोलियां दीं, जो नीरज बवानिया गैंग का शार्प शूटर है। अभिषेक उर्फ टिनी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)