Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशChhattisgarh Liquor Scam: आबकारी विभाग के विशेष सचिव गिरफ्तार, 15 तक ईडी...

Chhattisgarh Liquor Scam: आबकारी विभाग के विशेष सचिव गिरफ्तार, 15 तक ईडी की रिमांड पर

chhattisgarh-liquor-scam

रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले मामले में शुक्रवार को आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और शराब वितरण कंपनी CSMCL के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ़्तार किया है। इन्हें महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर यहां लाया गया है। स्थानीय कोर्ट ने त्रिपाठी को तीन दिन के रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है।

अरुण पति त्रिपाठी छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के विशेष सचिव के तौर पर तैनात हैं और छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड के हेड भी हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार इनके पास से एक लेपटॉप, मोबाइल बरामद हुआ है, जिसकी बाद में जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें..Dhamtari: रोजगार कार्यालय में इंटरनेट की समस्या ने बढ़ाई युवाओं की मुश्किलें

त्रिपाठी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर यहां लाया गया और देर शाम उन्हें रायपुर की कोर्ट में पेश किया गया। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह की कोर्ट में अरुण पति त्रिपाठी के मामले में सुनवाई हुई। प्रवर्तन निदेशालय ने अरुण पति त्रिपाठी की 10 दिन की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने तथ्यों को सुनने के बाद तीन दिन यानी कि 15 मई तक के लिए उन्हें ईडी की रिमांड पर भेज दिया है।

इससे पहले दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर, कारोबारी त्रिलोक ढिल्लो, नितेश पुरोहित को गिरफ्तार कर चुकी है। अब सभी को 15 मई को एक साथ फिर से पेश किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें