Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025: सुरक्षा व्यवस्था पर योगी सरकार की खास नजर, मिलेगी...

Maha Kumbh 2025: सुरक्षा व्यवस्था पर योगी सरकार की खास नजर, मिलेगी पल पल की खुफिया रिपोर्ट

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय स्तर की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से इसे अभेद्य बनाने की रणनीति तैयार की गई है। इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के जरिए की जा रही है, जिसमें 37 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही पूरे मेला अवधि में 10 तरह के सुरक्षा अभियान भी चलाए जाएंगे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खास फोकस

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खास फोकस है। पिछले दिनों वह खुद महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे थे। यहां उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी की थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर स्तर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए थे। अधिकारियों ने महाकुंभ को सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से लैस करने की तैयारी कर ली है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से न सिर्फ तुरंत निपटा जा सके बल्कि समय रहते किसी भी घटना को टाला जा सके, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा।

Maha Kumbh 2025 Prayagraj: ये होंगे सुरक्षा के सात घेरे

  • पहला घेरा – आगमन स्थल पर चेकिंग
  • दूसरा घेरा – ट्रेनों, बसों और निजी वाहनों की चेकिंग
  • तीसरा घेरा – राज्य की सीमाओं पर व्यापक चेकिंग
  • चौथा घेरा – जोन की सीमाओं और टोल प्लाजा पर चेकिंग
  • पांचवां घेरा – प्रयागराज कमिश्नरेट की सीमा पर चेकिंग
  • छठा घेरा – मेला क्षेत्र के बाहरी क्षेत्र में चेकिंग
  • सातवां घेरा – आंतरिक और आइसोलेशन घेरे में चेकिंग

37 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे

महाकुंभ-2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कुल 37,611 पुलिसकर्मी अलर्ट पर रहेंगे। इनमें से महाकुंभ मेला क्षेत्र के लिए 22,953 पुलिसकर्मी, कमिश्नरेट के लिए 6887 और जीआरपी के 7771 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं, महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1378 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।

पिछले कुंभों से भी कड़ी होगी सुरक्षा

महाकुंभ-2025 की सुरक्षा को पिछले कुंभों से भी कड़ी बनाने के मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बार बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पुलिस के विभिन्न विभागों की भागीदारी की बात करें तो इस बार 14,713 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जबकि 2013 के महाकुंभ में 22,998 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। वहीं, अर्धकुंभ 2019 में 27,550 पुलिसकर्मियों की तुलना में इस बार 10,061 अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

विभिन्न इकाइयों की पुलिस जनशक्ति का ब्योरा

  • सिविल पुलिस- 18479
  • महिला पुलिस- 1378
  • यातायात पुलिस- 1405
  • सशस्त्र पुलिस- 1158
  • घुड़सवार पुलिस- 146
  • परिवहन शाखा- 230
  • एलआईयू- 510
  • जल पुलिस- 340
  • – होमगार्ड- 13,965

इंटेलिजेंस यूनिट से पल-पल की खुफिया रिपोर्ट मिलेगी

महाकुंभ- 2025 ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षा के लिहाज से किसी तरह की असुविधा न हो और वे निर्भीक होकर तीर्थयात्रा पूरी कर सकें। इसके लिए पुख्ता सुरक्षा रणनीति तैयार की गई है। भीड़ प्रबंधन के साथ ही सुरक्षाकर्मी प्रयागराज पहुंचने वाले हर व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके लिए पुलिसकर्मियों के अलग-अलग विभाग स्थानीय खुफिया इकाइयों के लगातार संपर्क में रहेंगे।

इसके लिए पूरे मेला अवधि में 10 तरह के सुरक्षा अभियान भी चलाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु हर कदम पर सुरक्षित महसूस करें। इसके लिए इंटेलिजेंस बेस्ड इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (ICCC) के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस सीसीटीवी कैमरों से फोटो, पहचान चिह्न और टीएसपी (टेक्निकल सर्विस प्रोवाइडर) के जरिए निगरानी की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-UP by-election: सीएम योगी ने संभाली कमान, एक्शन मोड में आते ही दे दिए ये टारगेट

Mahakumbh Mela 2025 सीएम खुद कर रहे निगरानी

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के संगम तट पर होने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन (Mahakumbh Mela 2025) की तैयारियां जोरों पर हैं। महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें