Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसुरक्षित मार्गों के निर्माण पर दिया जा रहा विशेष जोरः केशव प्रसाद...

सुरक्षित मार्गों के निर्माण पर दिया जा रहा विशेष जोरः केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूरे राज्य की सड़कों को पूरी तरह से गड्डा मुक्त बनाने के अभियान को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है। इसको लेकर मौर्य ने कहा कि राज्य में सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त करने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने अतिरिक्त समय देने का फैसला किया है। जिससे इस अभियान को प्रभावी तौर पर मुकम्मल किया जा सके।

बता दें कि केशव मौर्य लोक निर्माण विभाग के मंत्री भी हैं। लखनऊ से वाराणसी जाते समय मौर्य का जौनपुर में पीडब्ल्यूडी चौराहे पर पार्टी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में कागजों पर सड़के बनाई जाती थी, हकीकत में जमीन पर कुछ भी काम नहीं होता था। राज्य में रासायनिक खाद की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानी के सवाल पर मौर्य ने कहा कि इस समय प्रदेश में रासायनिक खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नेताओं द्वारा इस बारे में झूठा प्रचार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सुरक्षित मार्गों के निर्माण पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड साइनेज एवं रोड मार्किंग, विभागीय इंजीनियर्स को रोड सेफ्टी प्रशिक्षण, आगणन में रोड सेफ्टी का प्राविधान, निर्माणाधीन व अनुरक्षणाधीन मार्गों का रोड सेफ्टी ऑडिट कराया जा रहा है और रोड साइनेज, रोड मार्किंग, स्पीड काम्बिग जैसे कार्यों को कराया जा रहा है । महत्वपूर्ण मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने (दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र, तीव्र मोड़, गति सीमा, स्कूल आबादी इत्यादि सूचक तथा चौराहों पर) लगाने के कार्य कराए जा रहे हैं। इन कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने पहले ही निर्देश दे चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः-मनीष हत्याकांडः सीबीआई ने शुरु की जांच पड़ताल, होटल के मालिक…

लोक निर्माण विभाग मिली जानकारी के मुताबिक रोड सेफ्टी व दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से प्रदेश में 73,325 बोर्ड स्थापित किए गए हैं, जिसमें कासन साइन बोर्ड, हजार्ड साइन बोर्ड, सेवरन साइन बोर्ड, स्पीड लिमिट बोर्ड, गिव वे साइन, कैटीलीवर ओवर हेड आदि हैं। प्रदेश में 19,111 जेब्रा क्रॉसिंग, 21,865 रंबल स्ट्रिप, 6,572 किलोमीटर में थर्मोप्लास्टिक पेंट तथा 584 क्रैश बैरियर स्थापित किए जा चुके हैं ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें