Home राजस्थान Father’s Day: ‘फादर्स डे’ पर बनाए गए अलग-अलग फ्लेवर के स्पेशल केक

Father’s Day: ‘फादर्स डे’ पर बनाए गए अलग-अलग फ्लेवर के स्पेशल केक

fathers-day-special-cakes

Father’s Day: जोधपुरः पिता के प्रति प्रेम, समर्पण और सम्मान प्रकट करने के लिए रविवार को देशभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है। दुनियाभर में फादर्स डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है। हालांकि दुनिया के ज्यादातर देशों में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। भारत में भी फादर्स डे सेलिब्रेशन का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अपने पिता को Father’s Day की बधाई दे रहे हैं।

Father’s Day पर बनाए गए स्पेशल केक

इस मौके पर केक काटकर सेलिब्रेशन किया जा रहा है। फादर्स डे के मौके पर जोधपुर में खास तौर पर केक बनाए गए हैं। बाजार में अलग-अलग फ्लेवर में केक उपलब्ध हैं। केक मध्यम वर्ग के लोगों के बजट में हैं, इसलिए बाजार में इनकी मांग है। रातानाडा चौराहा स्थित 15 एडी में फादर्स डे मनाने की खास तैयारियां की गई हैं। केक बनाने वाले अशफाक का कहना है कि इस फादर्स डे पर हमने अलग-अलग रेंज में अलग-अलग डिजाइन के केक बनाए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Father’s day के मौके पर वरुण ने दिखाई बेटी की पहली झलक, लोगों ने जमकर बरसाया प्यार

अमेरिका से हुए थी ‘फादर्स डे’ की शुरुआत

बता दें कि ‘फादर्स डे’ का आयोजन पहली बार अमेरिका में 19 जून 1910 में किया गया था। सोनोरा स्मार्ट डोड ने पहली बार ‘फादर्स डे’ का आयोजन किया था। उनकी मां का निधन बचपन में हो गया था।  पिता ने उनका पालन पोषन बहुत ही जिम्मेदारी और प्यार किया था, इसलिए ‘मदर्स डे’ से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने ‘फादर्स डे’ की शुरुआत की थी। उसके बाद 1924 में अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने ‘फादर्स डे’ को मान्यता दी। 1966 में अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने ऐलान करते हुए कहा कि हर साल जून के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version