Home राजस्थान Rajasthan Weather Update : अगले 4 दिनों तक तेज सर्दी की संभावना,...

Rajasthan Weather Update : अगले 4 दिनों तक तेज सर्दी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

rajasthan-weather-update

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में तेज सर्दी का दौर अगले चार दिन और जारी रहेगा। इस बीच तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। आसमान बिल्कुल साफ रहेगा, जिससे उत्तरी हवाओं का असर रहेगा। कड़ाके की सर्दी से लोगों को 28 जनवरी से राहत मिलने की संभावना है।

इन जिलों में पारा पड़ने की स्थिति          

शनिवार सुबह जयपुर, उदयपुर, चूरू समेत कई जिलों में पाला पड़ने जैसी स्थिति रही। ग्रामीण क्षेत्र में ओस की बूंदें जम गईं। पश्चिम से आने वाली हवा सक्रिय होगी और तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, कड़ाके की सर्दी का ये आखिरी सप्ताह रह सकता है। इसके बाद सर्दी धीरे-धीरे कम होने लगेगी।

27 जनवरी तक कड़ाके की ठंड की संभावना

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में तेज सर्दी का असर 27 जनवरी तक रहेगा। 28 जनवरी से राज्य में उत्तरी की जगह पश्चिमी हवा चलने की संभावना है। इससे राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, राज्य में कड़ाके की सर्दी का ये आखिरी दौर हो सकता है। 28 जनवरी के बाद से राज्य में धीरे-धीरे तापमान में इजाफा होने लगेगा। हालांकि, हल्की सर्दी फरवरी के दूसरे सप्ताह तक रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Tahawwur Rana: भारत लाया जा एगा मुंबई हमले का गुनहगार तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दी मंजूरी

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मुताबिक, राजस्थान में अगले चार दिन आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। सुबह-शाम कई शहरों में सर्दी थोड़ी तेज रहेगी, जबकि दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप निकलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version