Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशनए विधानसभा भवन के लिए स्पीकर ने सरकार से मांगे पांच सौ...

नए विधानसभा भवन के लिए स्पीकर ने सरकार से मांगे पांच सौ करोड़ रुपए

Assembly Speaker Dr. Gyanchand Gupta

 

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता ने नए बनने वाले विधानसभा भवन के लिए सरकार से 550 करोड़ रुपये का बजट मांगा है। विधानसभा की नई इमारत वर्ष 2026 के परिसीमन के आधार पर बनाई जाएगी। यह इमारत आगामी पचास वर्षों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनेगी।

वर्ष 2026 में होने वाले परिसीमन के दौरान राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या 90 से बढ़कर 115 से 125 तक हो सकती है। विधानसभा के नये भवन में सभी मंत्रियों, विपक्ष के नेता और विधानसभा कमेटियों के लिए बैठने की अलग से व्यवस्था की जाएगी। नई विधानसभा के निर्माण के लिए स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से करीब 550 करोड़ रुपये का बजट मांगा है।

विधानसभा स्पीकर ने बुधवार को बताया कि वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य का बजट तैयार करने में जुटे हैं। उनकी विधायकों, मंत्रियों, सांसदों व प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठकों का दौर जारी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर स्पीकर ने जहां विधानसभा की वित्तीय स्वायत्तता की मांग की है, वहीं नई विधानसभा के लिए बजट मांगा है।

चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ में हरियाणा को नई विधानसभा के लिए जमीन देने का फैसला किया है। इस जमीन के बदले चंडीगढ़ प्रशासन तीन विकल्पों पर आगे बढ़ सकता है। जमीन के बदले पंचकूला में जमीन दी जा सकती है। जमीन का पैसा लिया जा सकता है और इन दोनों स्थिति को स्वीकार नहीं करने की स्थिति में चंडीगढ़ प्रशासन अन्य भवनों की तरह लीज पर जमीन दे सकता है।

इन तीनों विकल्पों में से चंडीगढ़ प्रशासन को किस दिशा में बढ़ना है, यह उसका अपना फैसला है, लेकिन हरियाणा सरकार ने नई विधानसभा के भवन को बनाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। यह विधानसभा करीब 10 एकड़ जमीन में बनेगी, जिसमें तीन साल का समय लग सकता है। विधानसभा अपने पुराने भवन पर भी कब्जा बरकरार रखेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें