लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के कई ठिकानों पर ईडी और आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी की ओर से इस कार्रवाई को लेकर एक ट्वीट किया गया है। सपा ने कहा कि आजम खान हमेशा फिरकापरस्त ताकतों से लड़ते रहे हैं।
जनाब आज़म ख़ान साहब सच की आवाज़ हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी, तालीम-शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया।
आज़म साहब सदैव फ़िरक़ापरस्त ताक़तों से लड़ते रहे हैं। आज उनकी आवाज़ के साथ हम सब एकजुट होकर खड़े हैं।
भाजपा सरकार तानाशाही एवं केन्द्रीय एजेंसियों का…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 13, 2023
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है कि आजम खान सच्चाई की आवाज हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी और शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय का निर्माण कराया। आजम खान हमेशा से फिरकापरस्त ताकतों से लड़ते रहे हैं। आज हम सब उनकी आवाज के साथ एकजुट हैं।
ये भी पढ़ें..रूस दौरे पर तानाशाह किम जोंग उन, उत्तर कोरिया में दागी…
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार को तानाशाही और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करना चाहिए। भाजपाइयों को याद रखना चाहिए कि तानाशाहों का अहंकार जरूर खत्म होता है, जनता 2024 में जवाब देगी। गौरतलब है कि बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश के रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, सीतापुर जिलों समेत मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। यह कार्रवाई अभी भी जारी है। यह छापेमारी आजम से जुड़े अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)