एसपी ने किया शहीद सुकलूराम की प्रतिमा का अनावरण, नक्सली मुठभेड़ में गई थी जान

0
46

रायपुरः कांकेर जिले के पखांजुर क्षेत्र के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहे लेते हुए सुकलूराम दुग्गा शहीद हो गए थे। पखांजुर के मुख्य मार्ग पर एसडीओपी कार्यालय के सामने स्थापित शाहिद सुकलूराम दुग्गा के मूर्ति का अनावरण शुक्रवार को कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने किया। इस दौरान एडिशनल एसपी धीरंद्र पटेल, एसडीओपी रवि कुमार कुजूर, पखांजुर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख सहित शाहिद के परिवार के सदस्य पत्नी कांति बाई दुग्गा और माता घसनी बाई दुग्गा पिता कड़िया राम दुग्गा, भाई दुकालू राम दुग्गा एवं ग्रामीण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें..विवादित बांध व जल बंटवारे पर केरल के मुख्यमंत्री स्टालिन से…

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में उन लोगों की मूर्ति रहती है, जो देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरते हैं, उसके बाद उन्हें लंबे वक्त तक याद किया जाता है। इसी कड़ी में आज शहीद सुकलुराम दुग्गा की मूर्ति का अनावरण हुआ है।

शहीद के भाई दुकालू राम दुग्गा ने बताया शहीद सुकलुराम दुग्गा का जन्म 27, अप्रैल 1984 में हुआ था, उन्होंने गोपनीय सैनिक के रूप में अपनी सेवा देते हुए पुलिस में आरक्षक पद पर 12 वर्ष तक अपनी सेवा दी, इस सेवा के दौरान 30 जनवरी 2021 को परतापुर बाजार के पास नक्सलियों की गोली लगने से उनकी शहादत हो गई थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…