Home उत्तर प्रदेश सपा को लगा करारा झटका, भाजपा समर्थित नितिन अग्रवाल ने जीता विधानसभा...

सपा को लगा करारा झटका, भाजपा समर्थित नितिन अग्रवाल ने जीता विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव

लखनऊः भाजपा समर्थित समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए हैं। नितिन अग्रवाल को कुल 304 वोट मिले जबकि सपा के नरेंद्र वर्मा को 60 वोट मिले। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि कुल 368 वोट पड़े, जिसमें 364 वोट वैध रहे और चार वोट अवैध रहे।

विधानभवन प्रांगण में प्रातःकाल 11 बजे से मतदान शुरू हुआ और यह मतदान प्रक्रिया अपरान्ह तीन बजे तक चली। उपाध्यक्ष पद के लिए मुकाबला भाजपा समर्थित समाजवादी पार्टी के विधायक नितिन अग्रवाल तथा समाजवादी पार्टी के विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा के बीच रहा। दोनों उम्मीदवारों ने रविवार को नामांकन किया था। सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में मतदान हुआ, जिसमें भाजपा समर्थित नितिन अग्रवाल उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीत गये।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के मद्देनजर ममता सरकार ने उठाया…

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने सपा के ही बागी विधायक नितिन अग्रवाल को समर्थन देकर उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया था और चुनाव में जीत भी दिला दी। नितिन अग्रवाल ने हाल ही में सपा को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। हरदोई सदर सीट से विधायक नितिन अग्रवाल पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल के पुत्र हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version