लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन में हंगामा किया। वहीं, महंगाई के मुुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए पार्टी के महानगर एवं प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने सफेद बारादरी के सामने मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। विधानसभा में सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी सरकार के बनने पर आतंकियों के मुकदमें वापस लेने के बयान को रखा तो इस पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने उनसे प्रस्ताव मांग लिया। इसके बाद सदन में हंगामा होने लगा।
मंत्री पाठक ने कहा कि योगी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में किसानों का कर्ज माफ करने का प्रस्ताव पास किया, वही सपा ने अपनी पहली कैबिनेट में आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का प्रस्ताव पास किया था। मंत्री पाठक के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कैबिनेट प्रस्ताव की मांग की और कहा कि ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं हुआ, जिसने स्वयं के मुकदमें वापस किये। इसके बाद मंत्री ब्रजेश पाठक ने सदन में समाजवादी पार्टी की सरकार में वापस हुए मुकदमें की सूची पढ़कर सुनायी। सदन के बाहर सड़क पर आज समाजवादी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता उतरें और महंगाई पर जमकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें-बेमिसालः 22 साल के एक युवक ने मरते-मरते दी कई लोगों…
कैसरबाग स्थित जिला कार्यालय एवं महानगर कार्यालय पर समाजवादी झंडा लेकर पहुंचें कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर को सिर पर उठा लिया और पेट्रोल डीजल के बढ़ते मूल्यों पर केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की। सड़क पर सपा कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ता देखकर स्थानीय पुलिस बल ने उन्हें रोकने के लिए बैरेकेटिंग भी की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कुछ समाजवादी पाटी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।