Tuesday, March 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- दिखावटी दौरे से कुछ...

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- दिखावटी दौरे से कुछ होने वाला नहीं

लखनऊः कोरोना के हालात पर जमीन पर उतर कर निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा और कहा कि दिखावटी दौरे से कुछ नहीं होने वाला है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि भाजपा सरकार में यूपी के गाँवों व कस्बों में चिकित्सा सेवाओं की दुर्व्यवस्था पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की अति कठोर टिप्पणी के बाद तो राज्य के नेतृत्व को जागना चाहिए। दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होने वाला, मरते हुए लोगों के प्रति सच्ची संवेदना और सक्रियता दिखाइए। माननीय मानवीय बनिए।

उधर समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल में ट्वीट के माध्यम से एक ड्रिप चढ़ाते हुए फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा गया कि बड़े-बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री के राज में स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर। गावों में पेड़ पर लटकी ड्रिप, चरते जानवरों के बीच में लेटे संक्रमित मरीज। यही है वह यूपी का सर्वश्रेष्ठ मॉडल। जिसमें आंकड़ों की जुबानी कोरोना कंट्रोल का झूठा दावा कर रही सरकार, शर्मनाक!

यह भी पढ़ेंःलायन सफारी में कोरोना संक्रमण से जूझ रही शेरनी जेनिफर-गौरी की…

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण को मात देने के बाद लगातार मंडल और जिलों का दौरा कर रहे हैं। 30 अप्रैल को उन्होंने लखनऊ के डीआरडीओ अस्पताल निरीक्षण किया। इसके बाद मुराबाद, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, आगरा, मुजफ्फरनगर, साहरनपुर में समीक्षा कर चुके हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें