Monday, March 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया मौत के आंकड़े...

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कोविड-19 से हो रही मृत्यु के आंकड़े को छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भाजपा सरकार के झूठ से मृत्यु का सच नहीं छिपाया जा सकता। उन्होंने कहा कि कोरोना ने जिस तरह उत्तर प्रदेष के गांवों को प्रभावित किया है, वो अति चिंतनीय है। गांवों और कस्बों में दवाई, ऑक्सीजन व उपचार के अभाव से लोगों का जीवन संकट में है और भाजपा सरकार अभी भी स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही है।

वहीं, सपा की ओर से भी जारी बयान में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में सरकार की लापरवाही ने शहरों के साथ-साथ गांव में भी संक्रमण को भयावह स्थिति पर फैला दिया है। टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीके के अभाव में घर-घर बुखार से तप रहे हैं। सरकार व्यवस्था कर नियंत्रण के बजाय झूठे आंकड़े गढ़ने में व्यस्त है।

यह भी पढ़ेंः‘हेल्पलाइन’ हुआ हेल्पलेस, भटकने को मजबूर हैं लोग

सपा ने कहा कि भाजपा सरकार के कुप्रबंधन की वजह से टीकाकरण अभियान में भारी बदइंतजामी है। सरकार और प्रशासन आह्वान कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाएं, लेकिन पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध ही नहीं हैं। लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ ना हो। जल्द पर्याप्त संख्या में सरकार टीकों का इंतजाम करे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें