गाजीपुरः महाकुंभ पर अभद्र टिप्पणी करना गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को महंगा पड़ गया। जिला सहकारी बैंक गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष देव प्रकाश सिंह की तहरीर पर गुरुवार रात शादियाबाद थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Afzal Ansari पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
शिकायतकर्ता देव प्रकाश सिंह ने आरोप लगाया है कि सांसद अफजाल अंसारी ने अपने पद की गरिमा के विपरीत टिप्पणी की है। इससे सनातन धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इससे पहले भी सांसद सनातनी संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं। सपा सांसद अफजाल अंसारी ने संत रविदास जयंती कार्यक्रम में प्रयागराज महाकुंभ को लेकर अभद्र बयान दिया था। उनके पूरे बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है वीडियो में
वीडियो में सांसद कह रहे हैं कि मान्यता है कि संगम तट पर स्नान करने से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं। बैकुंठ जाने का रास्ता खुल जाता है। भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब कोई नर्क में नहीं बचेगा और स्वर्ग हाउसफुल होगा। वीडियो में सांसद अफजल कह रहे हैं कि ट्रेनों की हालत ऐसी है कि लोग शीशे तोड़ रहे हैं और अंदर बैठी महिलाएं कांप रही हैं। वे अपने बच्चों को गोद में छिपाकर रो रही हैं।
यह भी पढ़ेंः-Richa Chadha ने वैलेंटाइन डे पर फैंस को दिया तोहफा, जल्द ही इस फिल्म में आएंगी नजर
शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार सांसद ने इससे पहले भी सनातन हिंदू धर्म के संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। सांसद द्वारा कुंभ पर की गई अभद्र टिप्पणी से सनातन हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। फिलहाल शादियाबाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस 299 और 253 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर 13 फरवरी को दर्ज की गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)