बलरामपुरः नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व नगर अध्यक्ष व सपा नेता फिरोज पप्पू हत्याकांड का पुलिस ने छठवें दिन खुलासा कर दिया है। घटना में पूर्व सांसद सपा नेता रिजवान जहीर ने बेटी को सपा से टिकट मिलने की राह में रोड़ा बने फिरोज पप्पू का भाड़े के हत्यारों से हत्या कराई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पूर्व सांसद को बेटी, दामाद सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि सपा नेता फिरोज पप्पू के हत्या मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान, दामाद नेमत सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक फिरोज पप्पू के भाई अफरोज अहमद के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए पुलिस की दस टीमें बनायी थी। इसमें सीसीटीवी फुटेज जांच टीम, सर्विलांस टीम, क्रिमिनल इंटेलिजेंस कलेक्शन टीम लगी हुई थी, सीसीटीवी फुटेज टीम के द्वारा 250 से अधिक फुटेज एकत्र किए गए थे। फुटेज के आधार पर 100 से अधिक लोगों से पूछताछ किए गए। घटना में अपराधी मेराज व महफूज को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें-गंगासागर मेलाः श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्था, प्रशासन अलर्ट
बेटी के टिकट में रोड़ बन रहे था फिरोज
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक फिरोज पप्पू व पूर्व सांसद रिजवान जहीर पूर्व में सब एक साथ ही थे। फिरोज पप्पू ने रिजवान जहीर से अलग होकर अपनी अलग राजनीतिक छवि बनाई, जिसमें वह नगर पंचायत अध्यक्ष हुए। दूसरी बार उनकी पत्नी चुनाव जीती। इस दौरान फिरोज पप्पू व रिजवान जहीर दोनों अलग-अलग अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली। रिजवान जहीर अपनी बेटी जेबा रिजवान को टिकट दिलाने के लिए लगे थे। बेटी के टिकट की राह में फिरोज पप्पू रोड़ा बन रहे थे। राजनीतिक द्वेष के चलते फिरोज पप्पू को एक माह पूर्व ही मारने की योजना बनाई गई थी। मारने के लिए रिजवान जहीर, जेब रिजवान, नेमत, शकील के द्वारा मेराज व महफूज को लगाया गया था। तीन बार प्रयास किया गया, जिसमें वह असफल रहे। बाद में चार जनवरी को लखनऊ से वापस लौटने पर दामाद रमीज ने अपने करीबी शकील के माध्यम से कार्य पूरा करने के लिए महफूज को कोठी पर बुलाया गया और उसी रात्रि कार्य पूरा करने को कहा गया, जिसके बाद फिरोज पप्पू की उनके घर के निकट हत्या कर दी गई। घटना के बाद महफूज रिजवान जहीर के कोठी पर ही रात्रि में रहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या बलवा सहित रिजवान जहीर पर 14 से अधिक मुकदमा दर्ज है। 2021 ग्राम पंचायत चुनाव में एनएसए के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)