Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा नेता आजम खान की हालत गंभीर, प्रति मिनट 10 लीटर ऑक्सीजन...

सपा नेता आजम खान की हालत गंभीर, प्रति मिनट 10 लीटर ऑक्सीजन की पड़ रही जरूरत

लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। उन्हें सांस लेने में बेहद तकलीफ हो रही है। उन्हें पहले से ज्यादा ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही है। वहीं उनके बेटे मोहम्मद अब्दुला खान की हालत स्थिर है।

मेदांता अस्पताल के निदेशक के मुताबिक सपा नेता आजम खान और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुला खान को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आजम खान को अब 10 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट की जरूरत पड़ रही है, जबकि जब वह भर्ती हुए थे तब उन्हें 4 लीटर ऑक्सीजन के साथ रखा गया था। उनकी हालत को देखते हुए मेदांता क्रिटिकल केयर टीम ने उन्हें कोविड आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ेंःजापान और यूएनडीपी के सहयोग से भारत के उत्तर-पूर्व में लगेंगे…

डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की हालत संतोषजनक है। उल्लेखनीय है कि करीब सवा साल से सीतापुर की जेल में बंद सपा सांसद आजम खां की कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद रविवार को अचानक हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सपा सांसद के फेफड़े में गंभीर संक्रमण पाया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें