Giridih: आधी रात में सड़क पर उतरे एसपी, नशेड़ियों के खिलाफ चला अभियान

15

sp-giridih

गिरिडीह : रेलवे मैदान (अंटा बंगला) में नशेड़ियों का अड्डा था। यहां कई युवक बैठकर नशा कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही एसपी दीपक कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ अंटा बंगले पर आ गये। शनिवार रात हुई इस छापेमारी से यहां भगदड़ मच गई। नशे का सेवन कर रहे लोग किसी तरह भागने लगे।

इस दौरान चार युवक पकड़े गये। मौके से एक स्कॉर्पियो और दो बाइक भी जब्त की गयी, जबकि हर जगह एक ही जगह पर बीयर और शराब की बोतलें मिलीं। यहां एक गड्ढे से भारी मात्रा में सिरप की बोतलें बरामद की गईं। पता चला कि युवक इसी स्थान पर बैठकर शराब, गांजा, बीयर और नशीली सिरप का सेवन करते हैं। इस दौरान एसपी ने पकड़े गये चारों युवकों से पूछताछ की। एसपी ने डीएसपी व थानेदार को शहर की सड़कों से लेकर लोगों के जुटने वाले हर स्थान पर नजर रखने का निर्देश दिया। खासकर उन इलाकों में जहां युवा नशा करते हैं, वहां लगातार गश्त होनी चाहिए और खुलेआम नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें..पहचान छिपाने के लिए की दूसरी शादी, फिर ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ी गुड़िया…

चार वाहनों का चालान काटा गया

उधर, रात में नियम तोड़कर शहर में घुसने वाले चार वाहनों का चालान भी ट्रैफिक पुलिस ने काटा। जिन गाड़ियों का चालान काटा गया उनमें से एक गाड़ी जिले की मशहूर छड (टीएमटी) कंपनी से जुड़ी हुई थी। बताया जाता है कि रात 10 बजे तक भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना है। इस नियम को तोड़ते हुए सबसे पहले एक भारी वाहन (एक नामी छड़ कंपनी का) शहर में दाखिल हुआ। जब इस गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो ड्राइवर ने खुद को एक रॉड कंपनी का मालिक बताया। यातायात प्रभारी ने इसकी सूचना एसपी को दी। एसपी ने कहा कि नियम तोड़ने वाले वाहन का मालिक कौन है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर नियम तोड़ा तो चालान जारी करें। इसके बाद शहर में प्रवेश करने वाले उक्त वाहन सहित चार वाहनों का चालान काटा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)