Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा को लगा करारा झटका, दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, BJP...

सपा को लगा करारा झटका, दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा, BJP में हो सकते हैं शामिल

dara-singh-chauhan-resigned

Dara Singh Chauhan Resigned: लखनऊः लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच समाजवादी पार्टी का तगड़ा झटका लगा है। सपा विधायक दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भेजे गए पत्र में श्री चौहान ने इस्तीफे की पेशकश की थी और विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है।

2022 के विधानसभा चुनाव में दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने भाजपा छोड़ सपा का दामन थामा था और मऊ की घोसी सीट से विधायक चुने गये थे। चर्चा है कि दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) फिर से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते है। दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद मऊ की घोसी सीट रिक्त हो गयी है। वहीं श्री चौहान के सपा को अलविदा करने के बाद से यूपी में राजनीति एक बार फिर गर्मा गयी है। कयास यह लगाया जा रहा है कि दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस विधायक ने बिजली चोरी की दी सलाह, बताया चौकाने वाला…

पिछली भाजपा सरकार में वन मंत्री थे दारा सिंह चौहान

दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) पिछली योगी आदित्यनाथ सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। दारा सिंह चौहान ने अपना राजनीतिक करियर की शुरूआत बहुजन समाज पार्टी से की थी। 1996 और 2000 में दारा सिंह राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। साल 2009 का लोकसभा चुनाव दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने बसपा के टिकट पर घोसी सीट से लड़ा था और जीते भी थे। 2015 में दारा सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण और 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा। इसके बाद 2022 में भाजपा से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें