सपा ने घोषित किए उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों के उम्मीदवार

29

लखनऊः समाजवादी पार्टी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची (sabha seats) जारी कर दी है। इसमें 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इसमें डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव जैसे बड़े नेताओं की सीटों का ऐलान किया गया है। इंडिया गठबंधन की बैठकों के दौर के बीच यह सूची जारी की गई है। लोकसभा 2024 के 16 प्रत्याशियों की जारी लिस्ट को सपा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी गई है।

किसको मिली कहां की जिम्मेदारी

जारी उम्मीदवारों में सपा ने संभल से शफीकुर्रहमान, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, लखीमपुर खीरी से उत्कर्ष वर्मा, सीतापुर धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अन्नू टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजा रामपाल, बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ेंः-पन्द्रह करोड़ से अधिक की ऑनलाइन ठगी, पटना से गिरफ्तार हुए चार शातिर

कांग्रेस ने जताई थी नाराजगी

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीटों की पेशकश की थी। हाल ही में यूपी में इंडिया ब्लॉक के तहत एसपी और आरएलडी का गठबंधन हुआ था, जिसके तहत एसपी अध्यक्ष ने आरएलडी को 7 सीटें देने का ऐलान किया था। हालांकि, इस सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद यूपी में गठबंधन को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। इसी बीच अब अखिलेश यादव ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)