अयोध्या: जिले की गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार की रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये, जिसके बाद कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई है।
जानकारी के अनुसार थाना महराजगंज क्षेत्र के अंतर्गत नव कबीर पुर चौराहे के पास सपा प्रत्याशी अभय सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी के समर्थकों के बीच प्रचार के दौरान आपस में भिड़ गए। इसमें हवाई फायरिंग एवं एक दूसरे की गाड़ियों में तोड़फोड़ किये जाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों को अलग कर बीच-बचाव किया है।
अयोध्या के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे, दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर फायरिंग व मारपीट के साथ तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। हालांकि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। एक दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। दोनों पक्ष तहरीर दे रहे हैं, केस दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।