Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा ने 24 और प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, सीएम योगी...

सपा ने 24 और प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी सुभावती शुक्ला

लखनऊः समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 24 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने प्रतापगढ़ जिले के विश्वनाथगंज से सौरभ सिंह, रानीगंज से आरके वर्मा को टिकट दिया है। पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से सुभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। जारी सूची के मुताबिक भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला ने अपने दोनों बेटों के साथ पिछले महीने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की थी। तभी से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि सपा उनको योगी के खिलाफ उम्मीदवार बना सकती है।

सपा उम्मीदवारों की सूची में प्रतागढ़ जिले की रानीगंज सीट से आरके वर्मा, विश्वनाथगंज से सौरभ सिंह, प्रयागराज जिले की फाफामऊ सीट से अंसार अहमद, गोंडा की मेहनौन सीट से नंदिता शुक्ला, तरबगंज से रामभजन चौबे, गौरा से संजय कुमार, मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम, बस्ती जिले की हरैया सीट से त्रियंबक पाठक, संतकबीरनगर जिले की मेंहदावल सीट से जयराम पांडेय, खलीलाबाद सीट से अब्दुल कलाम को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, महाराजगंज की नौतनवा सीट से कौशल सिंह, सिसंवा से सुशील टेबरीवाल, पनियरा से कृष्णभान सिंह सैंथवार को प्रत्याशी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..जिम खोलने के फैसले का संचालकों ने किया स्वागत, भविष्य के लिए सरकार के सामने रखी कुछ मांगें

गोरखपुर शहर सीट से सुभावती शुक्ला, कुशीनगर की पडरौना सीट से विक्रमा यादव, देवरिया की रुद्रपुर सीट से प्रदीप यादव, आजमगढ़ की सगड़ी सीट से एचएन पटेल, मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव आजमगढ़ जिले के सपा अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं, मऊ की मोहम्मदाबाद गोहना सीट से बैजनाथ पासवान, बलिया की बलिया नगर सीट से नारद राय, जौनपुर की मड़ियाहूं से सुषमा पटेल, वाराणसी की वाराणसी दक्षिण सीट से किशन दीक्षित, सेवापुरी से सुरेंद्रसिंह पटेल, मिर्जापुर की छानबे सीट से क्रीती कोल को उम्मीदवार बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें