साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने दी कोरोना को मात, प्रशंसकों-चिकित्सकों का जताया आभार

0
194

मुंबईः साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने आखिरकार कोरोना को मात दे दी है। इस खुशखबरी को उन्होंने फैंस के साथ साझा करते हुए ट्वीट किया-यह बताते हुए मैं बहुत खुश हूं कि मैं कोरोना वायरस की जंग जीत चुका है और मेरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। आप सभी का दुआओं के लिए शुक्रिया। मैं आईएमस अस्पताल से मेरे डॉक्टर प्रवीण कुलकर्णी और मेरे कजिन डॉक्टर वीरू के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। जिनकी बेहतरीन निगरानी और देखभाल ने मुझे रिकवर होने में मदद की।

इसके साथ ही अभिनेता ने अपने ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि कोविड-19 को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए। लेकिन यह एक ऐसी बीमारी भी है जिसे आप अच्छी देखभाल और एक पॉजिटिव माइंड फ्रेम के साथ लड़ सकते हैं। आपकी इच्छाशक्ति इस लड़ाई में आपका सबसे बड़ा हथियार है। सुरक्षित रहें और घबराएं नहीं।’ जूनियर एनटीआर के कोरोना से ठीक होने की खबर सामने आते ही उनके तमाम चाहने वालों के बीच हर्ष का माहौल है। फैंस काफी खुश हैं और उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंःसीडीएस परीक्षा में तीसरा रैंक प्राप्त कर गोरखपुर की बेटी रचा…

जूनियर एनटीआर 10 मई को कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी थी। कोरोना संक्रमित होने के बाद से एनटीआर घर पर ही आइसोलेट थे और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। फिलहाल जूनियर एनटीआर ने कोरोना को मात दे दी है और वह एकदम स्वस्थ हैं। जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर जल्द ही एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर में रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन के साथ लीड रोल में नजर आएंगे।