Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeगैलरीवीडियोदक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 लोगों की मौत, प्लेन क्रैश...

दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 लोगों की मौत, प्लेन क्रैश का खौफनाक Video आया सामने

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में रविवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां लैंडिंग के दौरान एक विमान रनवे से फिसल गया। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई। अभी तक सभी शवों को नहीं निकाला जा सका है। विमान में 181 लोग सवार थे। उनमें से केवल 2 ही जिंदा बच पाए हैं। यह दुर्घटना दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई।

South Korea Plane Crash: सुबह-सुबह हुआ हादसा

रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना सुबह 9:07 बजे तब हुई जब जेजू एयर का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया और एक दीवार से टकरा गया। अधिकरियों ने अब तक 179 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हादसे में सिर्फ दो लोग ही बच गए हैं, जिसमे एक यात्री और एक क्रू मेंबर शामिल। बैंकॉक से लौट रहे विमान में छह क्रू मेंबर सहित कुल 181 लोग सवार थे। विमान में दो थाई नागरिकों को छोड़कर अधिकांश यात्री कोरिया के थे।

ये भी पढ़ेंः- Bulandshahr News : अवैध हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा

South Korea Plane Crash: हादसे का वीडियो आया सामने

दुर्घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है जिसमें विमान चंद सेकंड में ही आग के गोले में बदल गया। वीडियो में विमान को बिना लैंडिंग गियर लगाए उतरने का प्रयास करते हुए दिखाया गया। इस दौरान विमान फिसलकर जमीन पर आ गया, कंक्रीट की दीवार से टकराया और फिर विस्फोट के साथ उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में विमान लगभग पूरी तरह नष्ट हो गया।

पक्षी के टकराने के कारण हुआ हादसा

फिलहाल विमान में लगी आग बुझा दी गई है साथ ही बचाव अभियान जारी है। दुर्घटना स्थल पर लगभग 80 दमकलकर्मियों को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पक्षी के टकराने के कारण यह दुर्घटना हुई । हालांकि हादसा कैसे हुआ इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें