सियोलः दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण (Corona virus) की रफ्तार बेकाबू हो गई है। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार आधीरात तक कोरोना के 264,171 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,36,39,915 हो गई है। यह जानकारी शनिवार को कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी ने दी। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी के मुताबिक एक दिन पहले देश में कोरोना के 2,80,273 नए मरीज मिले थे।
ये भी पढ़ें..IPL 2022: उमेश यादव ने हसरंगा से छीनी पर्पल कैप, सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज टॉप-3 से बाहर
स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि दक्षिण कोरिया में यह नौबत ओमिक्रॉन और इसके उपप्रकार बीए.2 के प्रसार के कारण आ रहे हैं। नए मरीजों में 48,673 राजधानी सियोल के हैं। नए मरीजों में 68 विदेशी नागरिक हैं। यहां रह रहे दूसरे देशों के 31,117 नागरिक कोरोना संक्रमित (Corona virus) हैं। साथ ही 339 लोगों की मौत के बाद इस जानलेवा विषाणु से मरने वाले मरीजों की संख्या 16,929 पहुंच गई है।
हालांकि राहत की बात है कि लगातार दो दिन तक कोरोना के मामले चार लाख से कम रहे। इससे पहले, गुरुवार को कोरोना के 3,95,589 मरीजों को कोरोना (Corona virus) हुआ था जबकि बुधवार को चार लाख से ज्यादा मामले मिले थे। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने ये जानकारी दी है। इसी बीच दक्षिण कोरिया में 86.7 फीसद लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। 4,44,67,812 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। साथ ही कुल 44,938,697 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 63.4 फीसद लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइ