South Africa Election: रुझानों में नेल्सन मंडेला की पार्टी को बढ़त, 30 साल से ANC का जलवा कायम

19
south-africa-election-nelson-mandela-party-anc-leads-in-trends

South Africa Election 2024: दक्षिण अफ्रीका चुनाव: दक्षिण अफ्रीका में बुधवार को हुए आम चुनावों के बाद नतीजों के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में एक बार फिर Nelson Mandela की सत्तारूढ़ पार्टी अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस (ANC) सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। आम चुनाव के शुरुआती रुझानों में एएनसी ने करीब 43 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बना ली है। जबकि विपक्षी डेमोक्रेटिक अलायंस को 26 फीसदी वोट मिले हैं। देश के 23 हजार मतदान केंद्रों पर मतगणना के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी  सामने आई है।

30 साल से ANC का जलवा कायम

चुनाव आयोग ने कहा है कि बुधवार को हुए चुनावों के अंतिम नतीजे रविवार को ही मिलेंगे। विश्लेषकों का कहना है कि अभी यह पुष्टि करना जल्दबाजी होगी कि एएनसी अपना बहुमत खो देगी। अगर ऐसा होता है तो 30 सालों में ये पहली बार होगा जब एएनसी को बहुमत नहीं मिलेगा। दरअसल रंगभेद खत्म होने और उसके महान नेता नेल्सन मंडेला (Nelson Mandela) के पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता में आने के बाद से एएनसी लगातार दक्षिण अफ्रीका की सत्ता में है। हालांकि, राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को उम्मीद है कि इस बार भी लोग उनकी पार्टी का साथ देंगे।

ये भी पढ़ेंः- Hush Money Case: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 आरोपों में दोषी करार, जुलाई में होगा सजा का ऐलान

शुरूआत रुझानों में एएनसी को बढ़त

गुरुवार सुबह 11 बजे चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए नतीजों के अनुसार एएनसी को करीब 43 फीसदी वोट मिले हैं। विपक्षी डेमोक्रेटिक अलायंस को 26 फीसदी वोट मिले हैं और इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स (ईएफएफ) पार्टी करीब आठ फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)