Ind vs SA T20: रिंकू सिंह की तेज तर्रार पारी पर हेंडरिक्स- मार्करम ने फेरा पानी, 5 विकेट से जीता अफ्रीका

42

ind-vs-sa-markram

Ind vs SA T20, नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका ने सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश से प्रभावित मैच में मेजबान टीम को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 152 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 13.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

मार्कराम ने खेली कप्तानी पारी

दक्षिण अफ्रीका की ओर से रीजा हेंड्रिक्स ने 49 रन, कप्तान मार्करम ने 39 रन और डेविड मिलर ने 17 रन बनाये जबकि ट्रिस्टियन स्टब्स (नाबाद 14) और फेहलुकवायो (10) नाबाद रहे। वहीं भारत की ओर से मुकेश कुमार को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले जबकि सिराज और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए। हालांकि भारत की शुरूआत बेहद खराब रही दोनों सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें..Ind vs Eng Test : भारत के खिलाफ इस दिग्गज ने इंग्लैंड को दी सख्त चेतावनी

सूर्या-रिंकू के पारी गई बेकार

यहां कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 56 रन और रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 68 रनों की तेज पारी खेली। इसके अलावा युवा तिलक वर्मा (29) ने अच्छी लय दिखाई। तीनों बल्लेबाजों ने दिखाया कि वह दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर भी आक्रमण करना जानते हैं, लेकिन दिल एक बार फिर रिंकू सिंह (68) ने जीता जिन्होंने अहम भूमिका निभाई। रिंकू सिहं ने न सिर्फ एक छोर संभाले रखा बल्कि तेज गति से रन भी बनाए और स्कोर 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन तक पहुंचा दिया।

बारिश के कारण धूल गया था पहला टी20

लेकिन आखिरी तीन गेंदें फेंके जाने से पहले ही बारिश आ गई और खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्ज़ी ने तीन विकेट लिए जबकि तबरेज़ शम्सी, एन जॉनसन और एलबी विलियमसन को एक-एक विकेट मिला। गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को डरबन में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)