Home खेल SA Vs BAN: ‘नाग‍िन डांस’ करने वाली बांग्लादेश की घर वापसी तय,...

SA Vs BAN: ‘नाग‍िन डांस’ करने वाली बांग्लादेश की घर वापसी तय, महमूदुल्लाह का शतक भी गया बेकार

Bangladesh-Vs-South-Africa

Bangladesh Vs South Africa, World cup 2023: विश्व कप 2023 के 23वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की है। इस बार दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से मात दी। इस टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की चौथी जीत रही। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत किया है। वहीं बड़े टूर्नामेंट में उलटफेर करने के ल‍िए माहिर बांग्लादेश का वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन जारी है। इस टूर्नामेंट में वह केवल एकमात्र जीत दर्ज कर पाई है। इस हार के साथ बांग्लादेशी टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है।

महमुदुल्लाह का शतक गया बेकार

इस मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 382 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 233 रन ही बना सका और 149 रनों से मैच हार गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए एकमात्र लड़ाई लड़ने का साहस दिखाया और शानदार शतक भी लगाया। वह 111 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा लिटन दास ने 22 रन, नसुन अहमद ने 19 रन और हसन महमूद ने 15 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्ज़े ने तीन विकेट और मार्को यानसेन, कैगिसो रबाडा और लिज़र्ड विलियम्स को दो-दो विकेट मिले। केशव महाराज ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें..PAK vs AFG: ये हार दुखद है…अफगानिस्तान से मिली हार के बाद छलका बाबर आजम का दर्द

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। राजा हेंड्रिक्स 12 रन और वान डेर डुसेन एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने कप्तान एडेन मार्कराम के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। डी कॉक ने अपने वनडे करियर का 20वां और इस वर्ल्ड कप का तीसरा शतक लगाया। वहीं, मार्कराम ने अपने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक लगाया। इस बीच मार्कराम 69 गेंदों में सात चौकों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए।

डी कॉक ने खेली 174 रन की पारी 

वहीं, अपने 150वें वनडे में डी कॉक ने 140 गेंदों में 15 चौकों और सात छक्कों की मदद से 174 रन की पारी खेली। अंत में हेनरिक क्लासेन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। क्लासेन ने 49 गेंदों में दो चौकों और आठ छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली। जबकि डेविड मिलर 15 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद को दो विकेट मिले, जबकि मेहंदी हसन, शोरफुल और शकील अल हसन को एक-एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version