Home देश दक्षिण अफ्रीका व नीदरलैंड के मैच में बारिश का साया! HPCA की...

दक्षिण अफ्रीका व नीदरलैंड के मैच में बारिश का साया! HPCA की बढ़ी टेंशन


dharmshala-cricket-stadium

धर्मशाला: स्थानीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप के लीग मैच (world cup match in dharamsala) पर मौसम खलल डाल सकता है। सोमवार को अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद सुबह से ही तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होती रही जिससे एचपीसीए को मैदान को कवर करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद बारिश थम गई जिससे एचपीसीए ने भी थोड़ा राहत की सांस ली है।

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को मैच वाले दिन भी धर्मशाला में दोपहर तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान बारिश की भी संभावना बनी हुई है। हालांकि मैच दोपहर बाद दो बजे से शुरू होना है इसलिए तब तक मौसम के साफ होने की उम्मीद है। एचपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहित सूद ने कहा कि बेशक मौसम ने करवट बदली है लेकिन कल दोपहर बाद धर्मशाला में मैच होना है। ऐसे में मौसम साफ रहने पर यह मैच (world cup match in dharamsala) अन्य मैचों की तरह पूरा होगा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को एचपीसीए के धर्मशाला क्रिकेट मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच विश्व कप का लीग मैच (world cup match in dharamsala) खेला जाना है। धर्मशाला को मिले पांच मैचों में से यह तीसरा मैच है।

धर्मशाला में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलेगी इंडिया

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के धर्मशाला में 22 अक्टूबर को सबसे अहम मैच होगा। इस दिन टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ अपना लीग मैच खेलने के लिए उतरेगी। धर्मशाला में इस मैच को लेकर एचपीसीए सहित क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह है।

पहाड़ियों पर ताजा हिमपात से मैच में दिखेगा खूबसूरत नजारा

विश्व के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम से सामने दिखने वाली धौलाधार की पहाड़ियों पर सोमवार को एक बार फिर बर्फ की सफेद बिछ गई है। इससे ठंड बढ़ गई है। वहीं स्टेडियम और धौलाधार की बर्फ से ढकी पहाड़ियों की खूबसूरती टीवी पर मैच देखने वाले दर्शकों के लिए भी आर्कषण का केंद्र रहने वाली हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version