Sai Pallavi : साउथ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस साई पल्लवी इन दिनों नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट रामायण में सीता के किरदार को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म रामायण में रणबीर कपूर राम तो साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी। इसी बीच साई की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। साई पल्लवी के बारे में कहा जा रहा है कि वह शादीशुदा और दो बच्चों के पिता को डेट कर रही हैं। हालांकि अभी तक इस पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
Sai Pallavi : शादीशुदा मर्द को कर रही हैं डेट ?
वैसे तो साई पल्लवी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से चर्चा बना रही है। फिलहाल वह कथित तौर पर अपने से काफी बड़े शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं। इन दिनों साई पल्लवी के शादीशुदा एक्टर के साथ रिलेशनशिप में होने की अटकलों से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस अपने से काफी बड़े शादीशुदा एक्टर को डेट कर रही हैं, जिसके दो बच्चे भी हैं। रिपोर्ट में एक्टर का नाम तो नहीं बताया गया, लेकिन इसने गॉसिप करने वालों के बीच बवाल जरूर मचा दिया।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब साई पल्लवी (Sai Pallavi) के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें फैल रही हैं। इससे पहले भी उनके अपने से बड़े उम्र के लोगों को डेट करने की खबरें आती रही हैं। लेकिन फैन्स ने हमेशा ऐसे सभी दावों का जोरदार खंडन किया है। फिलहाल साई पल्लवी की तरफ से अभी तक इन खबरों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ेंः- मां बनने वाली हैं Deepika Padukone, बच्चे के लिए ठुकराया बड़ा ऑफर ! खुद करेंगी देखभाल
अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीता
Sai Pallavi के वर्कफ्रंट की बात करें तो रामायण से पहले वह फिल्म ‘अमरन’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके रोल का नाम इंदु रेबेका वर्गीज होगा। इसके अलावा साई साउथ एक्टर नागा चैतन्य के साथ फिल्म थंडेल को लेकर भी चर्चा में हैं। फिर संभव हुआ तो साई पैन इंडिया प्रोजेक्ट रामायण में नजर आएंगी।
बता दें कि साल 2015 में मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ से एक्टिंग डेब्यू करने वाली साई पल्लवी ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं। वह ‘फिदा’, ‘काली’, ‘मारी 2’, ‘अथिरन’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। एक्टिंग में अपने काम से वह आसानी से लाखों दिलों को जीत लेती थीं। साई अपनी एक्टिंग के दम पर कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं।