Sourav Ganguly, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। इस सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की टीम वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से इस फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं थे।
रोहित को एक बार फिर इस फॉर्मेट में टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि रोहित की गैरमौजूदगी में इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं है। हार्दिक पंड्या वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वह इससे उबर नहीं पाए हैं। जबकि पांड्या ने रोहित की गैर मौजूदगी में टीम की कमान बखूबी संभाली थी। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर आगामी विश्व कप में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा।
ये भी पढ़ें..IND vs AFG: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, रोहित-विराट को लेकर लिया गया बड़ा फैसला
सौरव गांगुली ने कही ये बात
इस बीच पूर्व बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी को कप्तानी करनी चाहिए? सौरव गांगुली ने कहा कि टी20 विश्व कप में विराट कोहली को भी टीम में होना चाहिए। विराट एक महान खिलाड़ी हैं। 14 महीने बाद लौटने से कुछ नहीं होगा। इसके अलावा पूर्व कप्तान ने कहा कि रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में जरूर कप्तानी करनी चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप में 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच इन दोनों खिलाड़ियों के लिए छोटे फॉर्मेट का आखिरी मैच था।
रोहित-विराट ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खिलाड़ी पिछले एक दशक में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी रहे हैं। इन दोनों प्लेयर्स ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने 4008 रन बनाए हैं और वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 3853 रनों के साथ दूसरे नंबर पर रोहित मौजूद हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में चार शतक भी हैं।
गांगुली ने की यशस्वी की तारीफ
सौरव गांगुली साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि इस युवा सलामी बल्लेबाज को भविष्य में काफी मौके मिलेंगे। 22 साल के इस बल्लेबाज ने सेंचुरियन और केपटाउन टेस्ट की चार पारियों में केवल 50 रन ही बना सका था।
गांगुली ने कि वह दूसरे टेस्ट में अच्छा खेला, यह तो उसके करियर की शुरुआत है। उन्हें काफी मौके मिलेंगे। लोग एक मैच हारने के बाद बहुत बातें करते हैं, लेकिन भारत एक मजबूत टीम है। लेकिन देखिये वे किस तरह से खेले। उन्होंने वनडे सीरीज जीती जबकि टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल दोनों सीरीज ड्रा कराईं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)