spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलSourav Ganguly की कार का एक्सीडेंट, अचानक काफिले के सामने आया गया...

Sourav Ganguly की कार का एक्सीडेंट, अचानक काफिले के सामने आया गया ट्रक

Sourav Ganguly Accident: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कार गुरुवार सुबह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। हालांकि, इस दुर्घटना में गांगुली बाल-बाल बच गए। यह दुर्घटना बर्धमान जाते समय हुगली जिले के दादपुर इलाके में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हल्की बारिश के बीच हुई। गांगुली के काफिले के सामने अचानक एक लॉरी (ट्रक) आ गई। उनके ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, लेकिन पीछे आ रही दो गाड़ियों से मामूली टक्कर हो गई।

दादपुर थाने की पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी दी

दादपुर थाने के अनुसार गांगुली (Sourav Ganguly) की कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही गांगुली को कोई चोट आई है। काफिले की जिन दो गाड़ियों में टक्कर हुई, उन्हें मामूली नुकसान पहुंचा है, लेकिन चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं। दुर्घटना के बाद भी सौरव गांगुली अपने तय कार्यक्रम में शामिल हुए।

वे बर्धमान विश्वविद्यालय के गुलाबबाग परिसर में स्थित ऑडिटोरियम पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब दिए। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के मोहन बागान मैदान का भी निरीक्षण किया। बर्धमान के राधारानी स्टेडियम में आयोजित समारोह में गांगुली को बर्धमान खेल संघ की ओर से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ेंः- Kutch road accident: कच्छ में बस-ट्रक में भीषण टक्कर, सड़क पर बिछ गई लाशें…

सम्मान समारोह में गांगुली ने कहा-

गांगुली ने सम्मान समारोह में कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज बर्धमान आ सका। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) पिछले 50 वर्षों से बर्धमान खेल संघ के साथ काम कर रहा है। यहां से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकले हैं। ऐसे खिलाड़ियों को भविष्य में भी मौका दिया जाएगा।” इस कार्यक्रम में जिला मजिस्ट्रेट आयशा रानी ए, जिला परिषद के अध्यक्ष श्यामाप्रसन्न लोहाद, संयुक्त अध्यक्ष गार्गी नाहा, पुलिस अधीक्षक सायक दास और जिला खेल संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें