बढ़ सकती हैं सोनू सूद की मुश्किलें, आईटी विभाग ने लगाया वित्तीय अनियमितता का आरोप

77

मुंबईः बाॅलीवुड अभिनेता और गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सोनू सूद के घर और ऑफिस समेत छह ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्वे पिछले तीन दिनों से जारी है। आयकर विभाग ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पर पूरे भारत में अप्रयुक्त धर्मार्थ फंड, फर्जी अनुबंध और सर्कुलर लेनदेन के माध्यम से लगभग 250 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है।

यह खुलासा तब हुआ जब आईटी अधिकारियों ने मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, कानपुर और गुरुग्राम में लगभग 28 परिसरों पर दो दिनों तक छापेमारी की, जो किसी भी अभिनेता पर इस तरह की सबसे बड़ी कार्रवाई है। आयकर विभाग ने दावा किया है कि लगभग 20 करोड़ रुपये के दान या क्राउड-फंडिंग के माध्यम से प्राप्त अप्रयुक्त वित्त, 65 करोड़ रुपये के फर्जी अनुबंध, और जयपुर स्थित एक बुनियादी ढांचा कंपनी के साथ 175 करोड़ रुपये के संदिग्ध परिपत्र लेनदेन के मामले मिले हैं।

यह भी पढ़ें-करमा डाल विसर्जन के दौरान बड़ा हादसाः तलाब में डूबने से…

आयकर विभाग ने यह भी आरोप लगाया है कि अभिनेता सोनू सूद ने कई फर्जी संस्थाओं के जरिए फर्जी और असुरक्षित कर्ज के रुप में बेहिसाब पैसे जमा किये थे। कर चोरी की ओर इशारा करते हुए नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेजों और अन्य सबूतों को जब्त करने के बाद आयकर विभाग का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)