बेटे का नहीं देखा मुंह, अब पति-देवर के जनाजे में शामिल होगीं शाइस्ता, करेंगी आत्मसमर्पण

0
53

shaista-parveen

प्रयागराजः माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन जल्द ही आत्मसमर्पण कर सकती हैं। सरेंडर से पहले उसकी गिरफ्तारी के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिस की टीमें लगा दी गई है। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि जल्द ही अतीक अहमद और अषरफ का पोस्टमार्टम शुरू होगा। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशु पाण्डेय पहुंच चुके हैं। इसके बाद शवों को उनके बहनोई और चचेरे भाई को सौंपा जाएगा।

अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के मामले में पुलिस की ओर से शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। तीनों आरोपित लवलेश, सनी और अरुण पर जो धाराएं लगाई गई है उनमें 302, 307 के अलावा आर्म्स एक्ट धारा 3,7, 25, 27 है। वहीं, पुलिस की ओर पंचनामा भरने के बाद शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले शवों को एक्सरे के लिए ले जाया जाएगा। इसके बाद डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीमें पैनल से शवों को पोस्टमार्टम करेंगी।

ये भी पढ़ें..Atique Ahmad: 51 दिन में खत्म हो गया 44 साल में…

अतीक की पत्नी शाइस्ता आत्मसमर्पण की फिराक में

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया बेटा असद के बाद शनिवार की रात अतीक और भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। सूत्र बता रहे हैं कि आखिरी बार बेटे का चेहरा न देख पाने वाली मां शाइस्ता अपने पति अतीक और देवर अशरफ के जानजे में शामिल होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं वो अधिवक्ताओं की मदद से कोर्ट में आत्मसमर्पण की फिराक में भी है। हालांकि यह खबर मिलते ही उसके सरेंडर करने से पहले पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछा लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)