सोनीपत: हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सोनीपत को कमिश्नरी के ऐलान के बाद आईपीएस अधिकारी बी. सतीश बालन ने सोमवार को सोनीपत में बतौर पहले पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। पहले दिन से एक्शन मोड में नजर आए हैं। सतीश बालन ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। हरियाणा समेत अन्य कई राज्यों में क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधी सोनीपत से निकले हुए हैं। सोनीपत में गैंग काफी बनी हुई हैं और ऐसी गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन 2014 में जिस प्रकार से सोनीपत की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधार किया था। एक बार फिर सोनीपत में अपने उसी अंदाज में नजर आने वाले हैं। कार्यभार संभालने के दौरान कहा कि सोनीपत में पहले भी एसपी के तौर पर कार्य कर चुके हैं। कार्यभार संभालने के दौरान उन्होंने कहा सरकार की महत्वपूर्ण पहल को लेकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता रहेगी। राष्ट्रीय राज मार्ग-44 और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी कमियों को दूर किया जाएगा ताकि शहर में किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति ना बन पाए।
उन्होंने बताया कि सोनीपत दिल्ली एनसीआर से सटा हुआ है और अभी तक एसटीएफ का भी कार्यभार उन्होंने संभाला है। हरियाणा समेत अन्य कई राज्यों में क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधी सोनीपत से निकलने वाले ऐसे गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं जनता के सहयोग से सभी कार्य किए जाएंगे। नया कमिश्नरेट लागू होने से नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। वहीं इस सिस्टम को खड़ा करने के लिए भी जिम्मेदारी उनके कंधों पर रहेगी। और ऐसे में काफी चैलेंज रहेंगे। बी सतीश बालन ने कहा कि जनता का टाइम बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक मिनट भी किसी की कमी के कारण किसी का वक्त बर्बाद होता है, वह अच्छी बात नहीं है। आम जनता का वक्त ट्रैफिक के कारण खराब ना हो इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएगी। वहीं उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के थानों का जायजा लिया है कि किस प्रकार के साधनों के साथ कानून व्यवस्था मजबूत की जाए।
गौरतलब है कि आईपीएस बी. सतीश बालन 2004 बैच के अधिकारी हैं। मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। साल 2014 के पहले सप्ताह से मार्च 2015 के पहले सप्ताह तक के सोनीपत के और एस पी रहे चुके हैं। सोनीपत की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा में रहे थे और काफी सुधार किया था। हमेशा तेज तर्रार कार्यशैली उनकी पहचान रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)