Featured दिल्ली राजनीति

AAP सांसद संजय सिंह से सोनिया गांधी ने की मुलाकात, कहा हम आपके साथ

Sonia Gandhi Meets Sanjay Singh नई दिल्लीः कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मुलाकात की, जिन्हें संसद में 'अनियंत्रित व्यवहार' के लिए मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है। मुलाकात के दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संजय सिंह (Sanjay Singh) से कहा कि ''आपको हमारा पूरा समर्थन है।'' सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi ) ने संसद पहुंचकर सिंह से मुलाकात की जो पिछले दो दिनों से संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे हैं। सूत्र ने बताया कि बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने सिंह से कहा कि उन्हें उनका पूरा समर्थन है। सिंह को सोमवार को शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। वह सदन में अनियंत्रित हो गए और मणिपुर हिंसा पर विस्तृत चर्चा की मांग करते रहे। ये भी पढ़ें..Parliament Monsoon Session: लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार, जल्द होगी चर्चा दरअसल, संजय सिंह अपने निलंबन के विरोध में सोमवार से संसद परिसर में बैठे हुए हैं। सिंह के साथ भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन यानी भारत के कई सांसद इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। विपक्षी सांसद मणिपुर हिंसा पर संसद के दोनों सदनों में विस्तृत चर्चा की मांग कर रहे हैं और साथ ही इस मुद्दे पर पीएम मोदी से संसद में बयान देने की भी मांग पर अड़े हुए है।

अविश्वास प्रस्ताव को मिली मंजूरी

फिलहाल लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दरअसल बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन ने पहले खड़े होकर मौन रहकर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जैसे ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गौरव गोगोई खड़े हो गये और अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस का जिक्र किया। जिसके बाद 50 से अधिक सांसदों ने इसका समर्थन किया। इससे पहले कांग्रेस, डीएमके और टीएमसी समेत कई पार्टियों के सांसद वेल में आकर मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान वाले बैनर लहराते हुए नारे लगाने लगे। इस पर स्पीकर ने चौधरी से कहा, आप अनुभवी सांसद हैं और नियम-प्रक्रिया से वाकिफ हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)